ट्विटर पर करण जौहर ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, हो गए ट्रोल

0

Karan Joharबॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई जो अब तक जारी है. कहीं ना कहीं नेपोटिज्म को लेकर बहस हो ही जाती है. वैसे जब यह बहस शुरू हुई थी तब करण जौहर जमकर ट्रोल हुए थे. उसके बाद उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया था. इसी क्रम में अब वह धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं.जी दरअसल बीते शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर कमबैक किया, लेकिन उन्हें इस बार भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. काफी महीनों के बाद वापसी करने के बाद भी करण जमकर ट्रोल हो रहे हैं. आपको याद ही होगा बीते दिनों ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद वह चर्चाओं में आए थे. अब उसके बाद उन्होंने बीते शनिवार यानी 22 अगस्त को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में गणपति बप्पा की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘भगवान गणेश की शक्ति सारी बुराइयों से आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करे. ये शक्ति पॉजिटिविटी को बढ़ावा दे और सिर्फ प्यार ही फैलाए… प्लीज सुरक्षित रहिए’. अपने इस कैप्शन के कारण करण जौहर जमकर ट्रोल हो गए.उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म के किंग हैं’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा Hope it kills the evil inside u also sir. We pray for that. इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा @karanjohar is the king of nepotism in Bollywood. इस तरह कई यूजर्स ने करण जौहर की क्लास लगा दी.Ranjana pandey

https://twitter.com/karanjohar/status/1297063380285394944?s=19