आज दिनांक 10-08-2020 को राज्य के कर्मठ, युवा सम्राट, युवा दिलों के धड़कन,गरीबों के मसीहा, ओजस्वी मुख्यमंत्री आदरनीय श्री हेमन्त सोरेन जी के 45वें जन्मदिन पर कोरोना के भीषण प्रकोप को देखते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राँची जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम के निर्देश पर तमाम प्रखंडों सहित जिला समिति के सभी पदाधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने – अपने स्तर से केक काटकर एवं हेमन्त सोरेन जी की लम्बी आयु के लिए फलदार पौधे लगााए गए। इसी क्रम में जिला समिति की एक टीम जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम के नेतृत्व में कोकर इन्डस्ट्रीयल एरिया एवं राम लखन सिंह यादव काॅलेज प्रांगण में 45 फलदार पौधे लगाए गए और केक काटकर गरीबों के बीच बांटा गया।
उक्त अवसर पर जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, संयुक्त सचिव श्री आदिल इमाम, मीडिया प्रभारी वसीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष श्री प्रवेज आलम, गोपाल पाण्डे, साहिल यादव, युवा राजद के महासचिव सुनील यादव, राजेश ठाकुर, अफरोज आलम, राहुल वर्मा, अरसद खान आदि शामिल थे।