झारखंड: जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर पर परीक्षा देने पहुंचे 52 परीक्षार्थी

Estimated read time 1 min read

Jharkhand: Risking their lives, 52 candidates came to take the exam on a tractor

जेएसी दसवीं-बारहवीं परीक्षा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चैनपुर से सोमवार को आई एक तस्वीर कोल्हान आवासीय विद्यालय की बदहाल व्यवस्था को बयां करने के लिए काफी है। यहां 52 परीक्षार्थियों को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए एक ही ट्रैक्टर पर परीक्षा केंद्र से चार किमी दूर शारदा उच्च विद्यालय (बोड्डा) ले जाया गया। स्कूल की ओर से इन बच्चों के आने-जाने के लिए बस या अन्य किसी वाहन की व्यवस्था नहीं थी। मालूम हो कि नेतरहाट की तर्ज पर राज्य सरकार ने कोल्हान आवासीय महाविद्यालय की स्थापना की है।सुबह 10 बजे से पहली पाली में अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। सभी बच्चों को चार किमी दूर बोर्डा स्थित शारदा उच्च विद्यालय जाना था। इसलिए स्कूल प्रशासन ने उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं की। बाद में ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई। ट्रैक्टर पर 52 युवक सवार थे। ट्रैक्टर पर सवार युवक काफी डरे हुए थे। उन्हें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। सभी बच्चों को ट्रैक्टर पर लाद दिया गया था। यहां तक कि बच्चों को ट्रैक्टर के आगे बैठा दिया गया।इस संबंध में चक्रधरपुर बीईईओ अविनाश राम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को यात्री वाहन में परीक्षा केंद्र तक ले जाना चाहिए था। जांच के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उधर, वार्डन अमूल्य चंद्र प्रधान का कहना है कि आरडीडीई कार्यालय को पत्र लिखा गया, लेकिन बस की व्यवस्था नहीं की गई। इसके बाद ट्रैक्टर से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया। विवि में धन की कोई व्यवस्था नहीं है।

Jharkhand: Risking their lives, 52 candidates came to take the exam on a tractor

इसे भी पढ़े : जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर पर परीक्षा देने पहुंचे 52 परीक्षार्थी

YOUTUBE

You May Also Like

More From Author

1 Comment

Add yours

+ Leave a Comment