झारखण्ड में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है । इस बार 75.01 % परिक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। वहीं, बेहतर परीक्षा परिणाम में कोडरमा पहले, रांची दूसरे व पलामू तीसरे स्थान पर रहा। परिणाम में पास छात्रों की संख्या 1 लाख 37 हजार 003 जबकि छात्राओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 925 है। स्टूडेंट्स रिजल्ट जैक की वेबसाइट jacresults.com और jac.nic.in पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे की लड़कियों का परीक्षा परीणाम लड़कों से बेहतर रहा है। जारी रिजल्ट में 1 लाख 48 हजार 51 परीक्षार्थियों ने प्रथम, 1 लाख 24 हजार 36 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी जबकि 16 हजार 841 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के सभागार में रिजल्ट जारी किया। सूत्रों के अनुसार 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी की जाएगी और इसके बाद इंटर आर्ट्स के नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री ने संतोष जताते हुए सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है।
कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 387695
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 385144
परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 288928
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 148051
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 124036
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16841
परीक्षाफल प्रतिशत 75.01%