पूर्व की भाजपा सरकार में जामताड़ा मे विद्युतीकरण के नाम पर 600 करोड़ का भारी घोटाला हुआ और कार्य बाहरी कंपनी को दे दिया गया कारणवश कोई भी काम ठीक से नही किया गया। सारा काम फर्जी ओर पेन पेपर पर सिर्फ दर्शाया गया। पिछले 2 महीने से जामताड़ा में लगभग आये दिन ब्लैकआउट की स्थिति बनी रहती है।जनता को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है जिसे लेकर जनता में भारी आक्रोश है। जामताड़ा में बिजली की विकराल समस्या को देखते हुए आज जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी 10:00 बजे अपने आवास पर अनशन पर बैठेंगे।
आगे विधायक जी ने कहा कि भाजपा के लोग एक साजिश के तहत बिजली व्यवस्था खरांब कर देते हैं और बिजली पोल भी तोड़ देते है जिससे जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।साथ-साथ भाजपा के लोग हेमंत सोरेन सरकार की छवि को खराब करने में दिन रात लगे रहते है।इसी को देखते हुए विधायक जी ने अनशन पर जाने का फैसला लिया है। साथ ही साथ चेतावनी भरे स्वर में भाजपा के लोगों को दायरे में रहने की बात कही और प्रशासन को ऐसे भाजपाइयों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जो दिन रात हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करना चाहते हैं