पहले दिन 12 लोगों ने दिया सैंपल

श्री बंशीधर नगर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर में कोविड-19 का जांच केंद्र खुला गया है।

विदित हो कि केंद्र का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर कमलेश्वर नारायण तथा अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल के लोगों को कोरोनावायरस जांच के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 जांच केंद्र खुल जाने से लोगों को सहूलियत होगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी को अस्पताल का साफ-सफाई नियमित कराने तथा जांच कराने वाले मरीजों को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के कोविड-19 जांच केंद्र में दो शिफ्ट में जांच किया जाएगा, प्रत्येक दिन 20 लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी।
TeamPRD(Garhwa)