झारखण्ड में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी क्षेत्र के चांपी में एक 35 साल की महिला को कुछ महिलाओं ही ने उसके घर से निकाला कर उसपर बदचलन होने का आरोप लगाया और फिर गांव की महिलाओं ने उस महिला को चप्पल से पीटा वो महिलाए यही नहीं रुकी बल्कि उसके बाल भी काट दिए और फिर उसके मुंह में कालिख पोत दी। उस महिला के गले में लोगों ने चप्पलों की माला भी पहना दी और फिर उसके कुछ कपड़े उतारकर लोगो ने गांव में घुमाया।
इस पूरे घटना का वीडियो बनाया गया और वायरल कर दिया गय। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। ‘इंडिया टुडे’ से जुड़े संजय कुमार ने बताया कि गांववालों ने कहना है कि यह महिला दूसरें पुरुषों पर झूठा आरोप लागकर केस करती है और कई लोग इसके वजह से जेल भी जा चुके हैं।