Homeदेशबिहार से लौटे प्रदेश के IAS अफसर आये कोरोना की चपेट में,...

बिहार से लौटे प्रदेश के IAS अफसर आये कोरोना की चपेट में, हॉस्पिटल में भर्ती

coronaछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में अब राजनेता और अधिकारी भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिले में एक IAS अफसर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्रदेश के पहले IAS अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोन पॉजिटिव मिलने के बाद अब अफसर को कोरबा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।IAS अफसर कोरबा में जिला पंचायत CEO के तौर पर पदस्थ हैं। कोरोना काल में लगातार वो सक्रिय थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं थी। कोरोना के संभावित लक्षण महसूस करने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। सैंपल रिपोर्ट आज उनकी पॉजेटिव आयी है। IAS अफसर को अब कोरबा के कोविड हास्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है। कुंदन कुमार 2014 बैच के IAS अफसर हैं। कवर्धा, दुर्ग के बाद हाल ही में वो कोरबा के जिला पंचायत सीईओ बनाये गये थे।जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही IAS अफसर अपने गृह राज्य बिहार के पटना से लौटे थे। पटना से वापस आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी, वो फीवर महसूस कर रहे थे, जिसके बाद शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें आज उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। कलेक्टर किरण कौशल ने इसकी पुष्टि की है। किरण कौशल ने कहा है कि- ‘अफसर का कोरोना टेस्ट कराया गया था, उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, अब उन्हें कोरबा के कोविड हास्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments