नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) इस वक्त पूरी दुनिया में महामारी के रूप में फैल चुका है। कई देशों में ये भीषण रूप भी ले चुका है। भारत में भी कोरोना के केस 21 हजार के पार पहुंच चुके हैं। इस बीच अमरीका की एक संस्था ने भारत में कोरोना वायरस को लेकर डरा देने वाली भविष्यवाणी की है। अमरीका की सेंटर फॉर डिसीज, डायनेमिक्स ऐंड इकनॉमिक पॉलिसी (CDDEP) ने दावा किया है कि सितंबर तक भारत में कोरोना वायरस के मामले 111 करोड़ तक जा सकते हैं, वह भी तब जब सख्त लॉकडाउन जारी रहे।
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद बढ़ेगी मरीजों की संख्या
अमरीकी संस्था के दावे को अगर सच माना जाए तो सितंबर तक देश की 85 फीसदी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में जाएगी। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने अमरीकी संस्था की इस रिपोर्ट को पब्लिश किया है। 20 अप्रैल को जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन को अपनाने के बाद भी भारत में सितंबर तक कोरोना वायरस संक्रमण के 111 करोड़ मामले हो सकते हैं। आपको बता दें कि देश की कुल आबादी 130 करोड़ है। ऐसे में आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना की चपेट में आ सकता है।
गलत भी साबित हो सकती है भविष्यवाणी
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अनुमान उपलब्ध ताजा आंकड़ों पर आधारित है, लेकिन इसमें अभी भी अनिश्चितता का होना संभावित है। यानी अनुमान गलत भी साबित हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिलहाल जो सबूत मिल रहे हैं वे इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि भारत की अच्छी-खासी आबादी में बिना लक्षण वाले या कम गंभीर संक्रमण के मामले दिख सकते हैं।
खास बात यह है कि इसी अमरीकी संस्था ने 24 मार्च को भी इसी तरह की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा था कि भारत में 12 से 24 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।