पटना: बिहार में मॉनसून इस बार वक्त से पहले ही दस्तक दे चुका है। लगातार बारिश होने से जल का स्तर भी बढ़ा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। सक्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर सूबे के पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही ठनका गिरने को लेकर भी अगाह किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है। इतना ही नहीं एहतियात बरतते हुए सभी नदियों के बांध पर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है। नेपाल से सटे 12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती के साथ ही छोटे-बड़े नाव भी प्रबंध किए गए हैं। इस अलर्ट को लेकर आपदा प्रबन्धन विभाग सभी जिलों की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहा है।