धनबाद//गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार स्थित फर्नीचर व्यवसायी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने बताया कि लॉकडाउन में दुकानदारी नहीं होने से मंदी थी। इस वजह से उसका छोटा भाई डिप्रेशन में रहता था। रात उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।