आज दिनांक 9 अगस्त 2020 को अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर के द्वारा जिले के कुल 11 स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । विदित हो कि गृह मंत्रालय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड.19 के परिस्थितियों को देखते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भीड़ भाड़ ना हो जिसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व सम्मानित किया गया।अनुमंडल कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें स्थानीय रौतारा चौक के श्री रमणी मोहन झा विमलए सैदापुर के श्री मनोहर झाए हिलावै के श्री नन्दकिशोर मांझीए पथरगामा के श्री युगल किशोर चौबेए पथरा अमरपुर की श्रीमती सन्धन मुर्मूए डुमरिया की श्रीमती सविता देवीए ढोढरी की श्रीमती अष्टमा देवीए बैसाढ़ी की श्रीमती संध्या देवीए पिपरा की श्रीमती सेमाती देवीए कोकरा की श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं बक्सरा की श्रीमती सरोजनी देवी के नाम शामिल हैं।
◆ कोरोना ;ब्व्टप्क्.19द्ध आपातकालीन डायल नंबररू◆
【 जिला नियंत्रण कक्ष . 06422.222002ए 1950ए100】
【 झारखंड टोल फ्री नंबर दृ 104】
【 राज्य कॉल सेंटर. 181ध्;0651द्ध2261368 ध् 9955837428】
【 रांचीए रिम्स कॉल सेंटर ;0651द्ध2542700】
राष्ट्रीय कॉल सेंटर . 011.23978046
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,
गोड्डा