विद्यानगर, इंद्रपुरी, महुआ टोली और सर्वेवारी नगर को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

घर के बाहर चिपकाया गया पोस्टर

सील किए गए घर से लोगों की आवाजाही हो तो इंसिडेंट कमांडर को दें जानकारी

रांची जिला में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां भी कोविड मरीज की पुष्टि हो रही है, उस स्थान को जिला प्रशासन द्वारा सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, ताकि आसपास एवं आम जनता को इसकी जानकारी हो सके और लोग संक्रमण से बच सकें।

संक्रमित मरीज के घर के बाहर चिपकाया जा रहा पोस्टर

कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद रांची जिला प्रशासन द्वारा मरीज के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जा रहा है ताकि आम जनता एवं आसपास के लोगों को जानकारी मिल सके एवं वो वहां प्रवेश ना करें।

सील किए घर से हो रही आवाजाही तो इंसीडेंट कमांडर को दें जानकारी

कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद मरीज के घर को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि कोई सील किए गए घर से बाहर ना निकले और ना ही प्रवेश करें। अगर लोगों को सील किए गए घर से आवाजाही की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी संबंधित इंसिडेंट कमांडर को दें।

जहां बनाए गए हैं माइक्रो कंटेनमेंट जोन

आज हेहल में 4 जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। विद्यानगर, इंद्रपुरी, महुआटोली और सर्वेवारी नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर घर को सील किया गया है एवं बाहर पोस्टर चिपकाया गया है।

? आपकी सुरक्षा आपके हाथ
? कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
? फेस मास्क का करें इस्तेमाल
? सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
? हाथों को साबुन से धोना रखें याद
? खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
? ध्यान रखें, लापरवाही न करें

#RanchiFightsCorona
#CoronaFreeIndia
#TeamPrdRanchi