Janm Mrityuराज्य सरकार के निदेशानुसार सभी रजिस्ट्रीकरण निबंधन ईकाईयों का बतेवतहपण्हवअण्पद के द्वारा हीं जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म का आॅनलाईन निबंधन किया जाना है। इसके तहत् जिला अंतर्गत कुल 392 निबंधन इकाई है जिसमे पंचायत स्तर पर 192, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलाकर 08, स्वास्थ्य उपकेंद्र की संख्या 181, सदर अस्पताल 01, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 05, अनुमंडल अस्पताल 01, नगर निगम, देवघर 01 एवं नगर परिषद, मधुपर 01 है। साथ ही 392 निबंधन इकाई में से 382 इकाई का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाया जा चुका है एवं संबंधित निबंधन इकाई को उपलब्ध भी कराया जा चुका है।
इसके अलावे 392 निबंधन इकाई में से 57 निबंधन इकाई द्वारा जन्म एवं मृत्यु से संबंधित निबंधन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जल्द ही जल्द हीं अन्य सभी इकाइयों द्वारा कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।