12 मई मंगलवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित किया और सभी को इस कोरोना नाम की महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित भी किया । इस सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है। सभी लोग यह जानने के लिए बेताब है की आखिर इतना बड़ा पैकेज सरकार किस तरह से उपयोग करने की योजना बनाएगी ।
आज शाम 4 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कि किनक्षेत्रों को कितनी राशि दी जाएगी और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा। इस पैकेज का पूरा ब्यौरा सामने आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि देश को, अर्थव्यवस्था को, उद्योग और व्याापार को, गरीबों और किसानों को और नौकरीपेशा या अपने कारोबार में लगे मध्य वर्ग को इतिहास के इस सबसे बड़े पैकेज से क्या मिल पाएगा ।