दुमका में मालगाड़ी से कोयले की चोरी कर रहे लोगों और CRPF जवानों के बीच आज झड़प हो गई . इस दौरान एक जवान घायल हो गए . घायल जवान द्वारा तीन नामजद और अज्ञात लोगों शहजुद्दीन अंसारी, भलका मियां और मुर्शिद मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई . जिसके बाद पुलिस ने देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया . इन्हें आज जेल भेजा जाएगा. मामला रामपुरहाट रेलखंड पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिनरगड़िया स्टेशन का है.बताया जा रहा है की शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिनरगड़िया स्टेशन पर खड़ी एक कोयला लदे मालगाड़ी से सोमवार की देर शाम कुछ लोग कोयला चुरा रहे थे. इस बात की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को हुई तो आरपीएफ के कई जवान कोयला चोरों को मना किया . इसी दौरान कोयला चोरों ने आरपीएफ जवानों पर पथराव शुरू कर दिया जिससे समरेश सरकार नामक आरपीएफ के एक जवान को पत्थर लग गया और वे घायल हो गए.