लॉक डाउन में नशे करने वाले लोगों के लिए तो काफी बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है । दुकान पर नशे करने वाले सामान भी नहीं मिल रहे है , कई ऐसे छात्र छात्रा भी है जिनको सिगरेट पिने की आदत थी वो भी अब घर से नहीं निकल प् रहे और उनकी हालत भी खराब है। हालाँकि लॉक डाउन उनके लिए एक मौका है नशे को छोड़ कर सही रस्ते पर आने का । अगर झारखण्ड की राजधानी के बारे में कहा जाए तो , यहाँ पर लोगों ने नशा करने का राष्ट ढूंढ लिया है और यहां अफीम की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है।
लॉकडाउन में जिन आवश्यक वस्तुओं को छूट दी गयी है, उसी की आड़ में नशे के कारोबार को तस्कर अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को रांची के पंडरा ओपी इलाके में पुलिस ने मालवाहक ऑटो से 9 बोरा डोडा बरामद किया। ऑटो में डोडे के बोरों को तरबूज के नीचे ढक कर रखा गया था।
हालाँकि , पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर छानबीन की तो वह तस्कर निकला उसने बताया की वह खुद के ऑटो से तस्करी को अंजाम देता था। पूछताछ के बाद ऑटो ड्राइवर (आरोपी) ने बताया कि वह नशे की इस खेप को खूंटी के मुरहू इलाके से लेकर आ रहा था।