Homeमनोरंजनदृश्यम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

दृश्यम’ के डायरेक्टर निशिकांत कामत अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Drishyam Directorबतौर निर्देशक मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू कर ‘दृश्यम’ जैसी हिट हिंदी फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसी बीमारी के चलते वे पिछले 10 दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और वो इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं।मराठी फिल्मों के निर्माता और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चित्रपट शाखा के अध्यक्ष अमेय कोपकर ने पुष्टि की कि अस्पताल में भर्ती निशिकांत कामत की हालत पिछले 10 दिनों से बेहद गंभीर, मगर स्थिर बनी हुई है। निशिकांत कामत पिछले कई सालों से लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं और इसके रिलैप्स होने के चलते उनकी हालत बेहद खराब हो गयी हैं।निशिकांत कामत ने पांच साल पहले अजय देवगन और तब्बू को लेकर चर्चित फिल्म‌ ‘दृश्यम’, इरफान खान को लेकर ‘मुम्बई मेरी जान’ व ‘मदारी’, जॉन अब्राहम को लेकर ‘फोर्स’ व ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मराठी फिल्मों में ‘डोम्बिवली फास्ट के अलावा उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट फिल्म ‘लय भारी’, ‘फुगे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने मराठी फिल्म ‘सातच्या आत घरी’ का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय किया है।अगर हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो निशिकांत कामत ने विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित ‘भावेश जोशी’ और ‘रॉकी हैंडसम’ में नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाईं थीं। वो ‘दर-ब-दर’ नामक एक हिंदी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में थे, जिसे 2022 में रिलीज किया जाना है । Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments