झारखण्ड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (राजरंदरा इस्टीटूटे ऑफ़ मेडिकल साइंस ) के निदेशक डॉ डीके सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । रिम्स निदेशक ने स्वास्थमंत्री को चिठ्ठी लिखकर इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे बन्ना गुप्ता ने अभी मंजूर है की नहीं इस बात संशय है।निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी सूचना लिखित तौर पर सरकार को दे दी है। इस मामले को लेकर डॉ डी के सिंह ने पहले ही बताया था कि एम्स भटिंडा में उनका चयन करीब दो महीने पहले ही हो गया था। इसलिए उन्होंने सरकार को भी सूचित कर दिया था।The News Mirchi को मिली जानकारी के अनुसार उन्हें भटिंडा से बुलावा आ गया है। दो मार्च को जारी नोटिफिकेशन से पता चला की डॉ डीके सिंह का भटिंडा एम्स में एक्सक्यूटिव निदेशक पद पर चयन हुआ था ।