■ घरों में रहने के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन और साफ-सफाई पर दे विशेष रूप से ध्यानः- उपायुक्त गोड्डा

उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में गोड्डा जिला अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 है।जिनका कि ईलाज जारी है।कोरोना पाॅजिटिव मामला मिलने के पश्चात अब हमें और भी सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है। क्योंकि लोहियानगर एवं गोढ़ी चौक क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है एवं ऐसे में यदि पूरी तरह परहेज न बरती जाए तो कोरोना संक्रमण की प्रबल संभावना हो जायेगी, जो कि हम सभी के स्वास्थ्य सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उचित नहीं है। अतः सभी जिलावासियों से अनुरोध है कि बेवजह कोई भी अपने घरों से बाहर न निकलें। जब अत्यावश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें एवं घर से बाहर निकलते समय चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें। सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। कोरोना को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह को हाथों से न छुएं। तंबाकू, गुटखा व धूम्रपान का उपयोग न करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावे उपायुक्त महोदया गोड्डा ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में लोहिया नगर एवं गोढ़ी मिशन के समीप व इसके इर्द-गिर्द रहने वाले सभी लोग और भी ज्यादा एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। वर्तमान में श्रावण मास प्रारंभ हो गया है परंतु कोरोना संक्रमण के वजह से बाबा मंदिर श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः निषेध है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जिले के मंदिर अथवा शिवगंगा सरोवर के समीप पूजा-अर्चना हेतु जाने का प्रयास न करें एवं स्वयं को अपने घरों में हीं सुरक्षित रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का वर्चुअल दर्शन jhar gov.tv in पर कर लाभान्वित हों। इसके अलावा उनके द्वारा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे और न हीं घबराएँ एवं पैनिक न हों। सभी लोग अपने स्तर से हरसंभव एहतियात बरतें, ताकि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाया जा सके।
■ क्या हैं इससे बचाव के उपाय….
उपायुक्त महोदया गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल, टिशू पेपर या हाथ से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।

◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆

【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】

【 झारखंड टोल फ्री नंबर – 104】

【 राज्य कॉल सेंटर- 181/(0651)2261368 / 9955837428】

【 रांची, रिम्स कॉल सेंटर (0651)2542700】

राष्ट्रीय कॉल सेंटर – 011-23978046