Homeस्वास्थ्य7 सितंबर से शुरू हो रही है दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या है...

7 सितंबर से शुरू हो रही है दिल्ली मेट्रो, जानिए क्या है नए गाइडलाइन

Metro Trainनई दिल्ली: कोरोनकाल में लॉकडाउन के दौरान बंद रही मेट्रो सेवा को अनलॉक 4 में शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसलिए देशभर में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू हो रही है। जिसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अब मेट्रो में सफर करने के लिए नए नियम कायदे होंगे और इन नियमों का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है। बता दें कि, 7 से 12 सितंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से मेट्रो लाइनें शुरू होंगी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सभी स्‍टेशनों पर 800 अधिकारी/स्‍टाफ तैनात रहेंगे। इस दौरान अगर भीड़ बढ़़ी और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम टूटे तो वे पैसेंजर्स की एंट्री को नियंत्रित या फिर रोक भी सकते हैं। इसके अलावा स्‍टेशन और ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी मॉनिटरिंग की जाएगी। स्‍टेशनों पर ट्रेन के रुकने के समय को बढ़ा दिया गया है। टर्मिनल स्‍टेशनों पर ट्रेन के दरवाजे खुले रखे जाएंगे, ताकि ताजी हवा आ सके। फिलहाल टोकन सिस्‍टम को सस्‍पेंड कर दिया गया है।
मेट्रो में सफर करने से पहले इन बातों का रखना होगा खास ख्याल-
– नए ट्रेवल प्रोटोकॉल्‍स के तहत एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें।
– 30ml से ज्‍यादा मात्रा में हैंड सैनिटाइजर नहीं रख सकेंगे।
– कम से कम सामान लेकर चलें। धातु की चीजें न रखें।
– फीडर बस सर्विस नहीं मिलेगी।
– हर स्‍टेशन पर एक या दो गेट्स के जरिए ही एंट्री होगी। इसकी लिस्‍ट जल्‍द ही जारी की जाएगी।
– सभी यात्रियों के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा। आरोग्‍य सेतु ऐप इस्‍तेमाल करने की सलाह।
– हर स्‍टेशन के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन से गुजरना होगा।
– कोविड-19 के लक्षणों या बुखार वाले लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्‍हें नजदीकी मेडिकल सेंटर भेजा जाएगा।
– फ्रिस्किंग पॉइंट्स, कस्‍टमर केयर, AFC गेट्स समेत सभी जगहों पर निशान बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन हो सके। यात्रियों को एक-दूसरे से हमेशा दूरी बनाए रखनी होगी।
– लिफ्ट में दो या तीन लोगों को ही जाने दिया जाएगा। एस्‍केलेटर्स पर यात्री एक स्‍टेप छोड़कर खड़े होंगे।
– टोकन्‍स से यात्रा नहीं हो पाएगी। सिर्फ स्‍मार्ट कोर्ड होल्‍डर्स (एयरपोर्ट लाइन पर QR कोड भी) को एंट्री मिलेगी। स्‍टेशन पर रिचार्ज भी सिर्फ कैशलेस मोड में होगा।
– नए स्‍मार्ट कार्ड भी कैशलेस मोड से ही खरीदे जा सकेंगे।
– मेट्रो स्‍टेशंस के भीतर दुकानें खुलेंगी लेकिन सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ।
ताजा खबरों के लिए बने रहिए the news mirchi के साथ,

Mousrat Parveen

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments