प्रखंड मझिआंव के ग्राम पंचायत सोनपुरवा में रोड की स्थिति काफी जर्जर हालात है इससे 200 घरों का आवागमन रुका हुआ है काफी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बारिश के वजह से रोड की काफी स्थिति नरकीय हालत हो गई है मेन रोड से गोगया टोला से होते हुए झापही रजवार टोला टिकोरोवा तक पकड़िया मोर से होते हुए बथानी टोला तक की हालत पर अभी तक ना ही किसी स्थानीय प्रतिनिधि ना ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी का ध्यान जा रहा है स्थिति दिन-ब-दिन बुरी होती जा रही है ये जानकारी दानिश खान सोनपुरवा पंचायत अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो के द्वारा दिया गया है