आज कोविड अस्पताल से 09 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाईन में भेजा गया
डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 02 पुरूष व 07 महिला
जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव आने से 01 मरीज की मृत्यु
जिले में अब कुल 25 एक्टिव कोरोना मरीज
वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन/अनलॉक 02 की अवधि 31 जुलाई 2020 तक विस्तारित की गई है। झारखंड में भी 31 जुलाई तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित है।
गुमला जिले में 05 जुलाई तक कोरोना संक्रमित कुल 114 मामले प्रतिवेदित थी 06 एवं 07 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव का कोई नया मामला समाचार प्रेषण तक नहीं मिला है। सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल नर्सिंग कौशल काॅलेज के आईसोलेशन वार्ड में ईलाजरत् 09 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का द्वितीय तथा तृतीय रिपिट टेस्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद आज एक सादे समारोह में सभी 09 मरीजों को उनके गृह प्रखण्ड डुमरी, चैनपुर, रायडीह एवं सिसई स्थित आवास में होम क्वारंटाईन के लिए भेजा गया। सिविज सर्जन डाॅ0 विजया भेंगरा ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 02 पुरूष और 07 महिलाएं हैं। ये सभी मरीज प्रखण्डों के क्वारंटाईन सेंटर से पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ईलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। 10 से 15 दिन के ईलाज के बाद नेगेटिव रिपोर्ट को देखते हुए सभी को होम क्वारंटाईन के निर्देशों का पालन करने तथा घर में मास्क पहनने एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए आज सुखा राशन, मिठाई, सेनिटाईजर आदि देकर एम्बुलेंस के द्वारा प्रखण्डों के निजि घर में भेज दिया गया।
इस प्रकार अब जिले में 07 जुलाई 2020 तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 114 हो गई है।
गुमला जिला में कोरोना अपडेट (07 जुलाई 2020 तक)
प्रखंड संक्रमित मरीज की संख्या
सिसई 10
कामडारा 12
रायडीह 16
बसिया 08
गुमला 17
बिशुनपुर 04
घाघरा 05
चैनपुर 15
डुमरी 04
पालकोट 15
जारी 06
भरनो 02
कुल 114
ज्ञातव्य है कि गुमला जिले में 07 जुलाई तक कोरोना के कुल 114 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 01 मरीज की मृत्यु हो गई है। 88 मरीज रिपीट टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य लाभ के लिए इनको होम क्वारनटाईन में भेज दिया गया है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है। उल्लेखनीय है कि 06 जुलाई तक गुमला जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 114 प्रतिवेदित थी।
कोरोना (ब्व्टप्क्.19) आपातकालीन डायल नंबर:
जिला कंट्रोल रूम – 06524-223087, 9973086848
झारखंड टोल फ्री नंबर – 104
राज्य कॉल सेंटर- 181/(0651)2261368/9955837428
रांची, रिम्स कॉल सेंटर – (0651)2542700
राष्ट्रीय कॉल सेंटर – 011-23978046
खुद पर कफ्र्यु लगाएं कोविड-19 को और न फैलाएं
रुज्मंउच्त्