सोमवार को एक और मरीज़ को पीएमसीएच के कोविड सेंटर से मिली छुट्टी, लौटा घर

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है।सोमवार को पीएमसीएच के कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना के एक और मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई।मौके पर सी एस डॉ. जॉन एफ कैनेडी व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने स्वस्थ मरीजों का ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी।

पीएमसीएच के कोविड सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद मरीज को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एंबुलेंस से उनके घर तक भेजा गया।मौके पर सी एस डॉ.जॉन एफ कैनेडी ने स्वस्थ हुए मरीज़ को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया।वहीं अगले 14 दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी।

उन्होंने स्वस्थ हुए मरीज़ को घर में हमेशा मास्क लगाकर रहने की बात कही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।उन्होंने कहा कि मरीज़ के स्वस्थ होने का श्रेय इलाज कर रहे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है, जिन्होंने पूरी तरह से मरीज़ का देखभाल किया। उन्होंने जिलेवासियों से मरीज़ के साथ किसी तरह का भेद-भाव न करने की अपील की।

वहीं स्वस्थ हुए मरीज़ ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई गई बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया।मौके डी पी एम दीपक,हॉस्पिटल के मैनेजर सुमित कुमार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।विदित हो कि आज एक और मरीज़ के ठीक हो जाने से जिले में सब 7 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

स्वस्थ हुए मरीज़ को उपायुक्त ने दी बधाई

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने जिले में लगातार मरीजों के स्वस्थ होने पर सिविल सर्जन के कार्यों की सराहना करते हुए डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। ठीक हुए मरीज को शुभकामनाएं देते हुए श्री अग्रहरि ने कहा कि जिला प्रशासन स्वस्थ हुए मरीज़ के सुखद जीवन की कामना करता है।
उन्होंने ने बताया कि तीन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है।पहला मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है।दूसरा सामाजिक दूरी का पालन करना तथा तीसरा अपने-अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहना।ये तीन बातों पर हमेशा ध्यान रखना है।ये तीनों कोरोना से सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है।

कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077

डाउनलोड करें : आरोग्य सेतु और झारखंड बाजार एप्प

रात 10:00 बजे से प्रातः 5ः00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्णतया पाबंदी।

#Team PRD(Palamu)