आज दिनाँक 29 जून 2020 को ज़ूम एप्प के माध्यम से जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ,ज्ञान सेतु सह डीजी कार्यक्रम के पलामू जिला प्रभारी नीलेश शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ज़िले के द्वारा किये गए अच्छे काम , चुनौतियाँ,जुलाई महीने का प्लान, पुष्टिकरण फॉर्म/ फीडबैक फॉर्म, मोहल्ला क्लास/कम्युनिटी क्लास, क्विज प्रतियोगिता ,पीर ग्रुप फार्मेशन, वालंटियर की पहचान ,ऑनलाइन बच्चों का वाहट्सएप्प ग्रुप में अटेंडेंस के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया।
उन्होंने जिले में अच्छे काम कर रहे सभी शिक्षकों को बधाई दी तथा बताया कि *पलामू में 97 % स्कूल का व्हाट्सप्प ग्रुप बन गया है* जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे है। परन्तु शिक्षकों के द्वारा पुष्टिकरण फॉर्म प्रतिदिन नहीं भरा जा रहा है जो चिंता का विषय है। फिर भी शिक्षक अगर प्रयास करे तो पुष्टिकरण फॉर्म भरने में भी सुधार आ सकता है।
उन्होंने सभी शिक्षकों को बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही साथ सभी बच्चों को व्हट्सप्प ग्रुप से जोड़ने लिए सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि *सभी शिक्षक अगर डोर टू डोर भ्रमण* करे तो और भी बच्चों को जोड़ा जा सकता है। सभी शिक्षक को प्रतिदिन व्हट्सप्प ग्रुप में एक्टिव रहना होगा और ऑनलाइन बच्चो की समस्या को हल करना होगा।
*पंचायत स्तर पर 282 लीडर स्कूल विकसित किये जाएंगे* इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। पंचायत में जो लीडर स्कूल होगा वहाँ पर मूलभूत सभी आवश्यक सामान होगा। जैसे पढ़ने के लिए कमरा , पुस्तकालय , शौचालय , सभी विषय के शिक्षक, ऑडियो वीडियो सिस्टम, स्कूल में बच्चों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की संख्या आदि होंगे।
उन्होंने शिक्षा में सुधार और लीडर स्कूल के बारे में सभी को ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि पलामू के शिक्षक विकट परिस्थिति में भी अच्छा काम कर रहे है। ऑनलाइन शिक्षा में बेहतर काम करने वाले शिक्षको को राज्य के द्वारा प्रमाण पत्र मिला है। आगे भी योजना है कि शिक्षक अच्छे करेंगे उनको भी सम्मानित किया जायेगा।
आज के वर्चुअल मीटिंग में 482 लोगों ने भाग लिया। जिसमें सभी सदर प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकार प्रेम प्रकाश पांडेय, रामगढ, लेस्लीगंज , चैनपुर, सदर, पांकी तरहसी के प्रखंड कार्यक्र्म पदाधिकारी, आठ प्रखंड के शिक्षक दिनेश शुक्ल, परशुराम तिवारी , महेन्द्र प्रसाद, नन्द किशोर, राकेश और आठ संकुल साधन सेवी थे।
*=================*
*कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950*
*जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077*
*डाउनलोड करें : आरोग्य सेतु और झारखंड बाजार एप्प।*
*रात 9ः00 बजे से प्रातः 5ः00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्णतया पाबंदी।*
*================*
*#Team PRD(Palamu)