CM participates in foundation stone laying program for beautification and reconstruction of areas around Tapovan temple in Ranchi
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पूरे विधि- विधान से पूजा -अर्चना कर तपोवन मंदिर, निवारनपुर , रांची के आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी .सीएम आज रांची में तपोवन मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण और पुननिर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। अगले रामनवमी के पावन अवसर से पहले यह पवित्र कार्य पूर्ण हो जायेगा तभी सीएम अपनी बातें आप सभी के समक्ष विस्तार से रखेंगे।इस अवसर पर सीएम ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
CM participates in foundation stone laying program for beautification and reconstruction of areas around Tapovan temple in Ranchi
[…] इसे भी पढ़े : रांची में तपोवन मंदिर के आसपास के क्षे… […]