जी-20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन और आखिरी दिन है.इससे पहले शनिवार शाम झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू’जी द्वारा आयोजित G20India2023 आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल हुए । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से उन्होंने मुलाक़ात की और तस्वीरें खिंचवाई।सीएम ने 9 सितंबर को एक्स (ट्वीटर ) पर G20India समिट की तस्वीरें शेयर कर लिखा ”आज शाम मुझे माननीय @rashtrapatibhvn अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी मुर्मू’जी द्वारा आयोजित #G20India2023 आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल होने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का अवसर भी मिला।”सीएम ने आज (10 सितंबर) एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वे भारत के पीएम मोदी , राष्ट्रपति मुर्मू , बिहार सीएम नितीश और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ नजर आ रहे। तस्वीर शेयर कर सीएम ने लिखा ”कल #G20India समिट के दौरान”





+ There are no comments
Add yours