कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुरे देश में 23 मार्च से लगातार लॉक डाउन है जिस कारण आने जाने के सभी सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिय गए थे । सिर्फ ज़रूरी सेवाओं के अंतर्गत आने वाले वाहनों को परिवहन की छूट दी गई है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लखनऊ और आजमगढ़ ले जाने वाले एक गिरोह को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा । प्रवासी मज़दूर ने ट्रकों पर जरूरी सेवाओं का पोस्टर लगाए हुए थे और ट्रक ड्राइवर इसका फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने के फिराक में थे। यह गिरोह दिल्ली में अलग-अलग जगह पर काम करने वाले मजदूरों को 500 से 1500 रुपये लेकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और लखनऊ ले जा रहा था। दिल्ली पुलिस के चेकिंग के दौरान यह राज खुल गया। इन ट्रकों में जरूरी सेवाओं के सामान के जगह सिर्फ प्रवासी मजदूर और उनके परिजन ट्रकों पर सवार थे।
पुलिस ने दोनों ट्रकों को रोक कर चेकिंग की तो उसमें करीब 100 प्रवासी मजदूर सवार मिले। ट्रकों में इन मजदूरों के साथ इनके बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे। इन मजदूरों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते उनका काम बंद हो गया है और खाने के लाले पड़ रहे हैं। लिहाजा वो दिल्ली छोड़कर अपने घर को जाने को मजबूर हैं।ये ट्रक आजादपुर और कश्मीरी गेट इलाके से लखनऊ और आजमगढ़ के लिए लेकर निकले थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार इन ट्रकों को इस तरह से पैक किया गया था, जिससे यह पता लगा पाना बेहद मुश्किल था कि इनके अंदर क्या रखकर ले जाया जा रहा है।
फिलहाल इन ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये प्रवासी मजदूर इनके सम्पर्क में कैसे आए? वहीं इन मजदूरों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते उनका काम बंद हो गया है और खाने के लाले पड़ रहे हैं। लिहाजा वो दिल्ली छोड़कर अपने घर को जाने को मजबूर हैं।