Homeमनोरंजनबॉलीवुड की 'ट्रेजडी क्वीन' पर बनेगी वेब सीरीज, इन्होने खरीदे किताब के...

बॉलीवुड की ‘ट्रेजडी क्वीन’ पर बनेगी वेब सीरीज, इन्होने खरीदे किताब के अधिकार

Meena Kumariहिंदी फिल्मों में ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी से जुडी एक बड़ी खबर आई है. जी दरअसल उनके जीवन पर एक वेब सीरीज बनने के लिए तैयार है. मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर करने वाली है. वह इसके पहले वेब सीरीज ‘मस्तराम’ का निर्माण कर चुकीं हैं. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए होगी. मिली जानकारी के तहत इस सीरीज को बनाने के लिए उन्होंने अश्वनी भटनागर की मीना कुमारी के जीवन पर आधारित लिखी किताब ‘मेहजबीन ऐज मीना कुमारी’ के अधिकार खरीद लिए हैं.बताया जा रहा है इसके लिए प्रभलीन बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. जी दरअसल इस बारे में उन्होंने घोषणा तक कर दी है. हाल ही में घोषणा करते हुए उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘A DREAM COME TRUE FOR ME We @almighty_motion_picture are elated to announce the acquisition of rights of this wonderful book and larger than life story ‘ Mahajabeen as Meena Kumari’ by Ashwini Bhatnagar @almighty_motion_picture @sunil_s_bohra #almightymotionpicture #imprabhleenkaur #meenakumari #AshwiniBhatnagar #webseries #MeenaKumari #bookrights’आप सभी को बता दें कि अब तक यह सामने नहीं आया है कि इस वेब सीरीज का निर्देशन कौन करेगा और इसमें कौन से कलाकार रहेंगे? आपको हम यह भी बता दें कि इस सीरीज को बनाने के लिए अश्वनी भटनागर की किताब का चयन कर लिया है. वहीँ अब वह अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं और कहते हैं, ‘मैं प्रभलीन जैसे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं. उन्हें चुनौतीपूर्ण सामग्री तैयार करने के लिए जाना जाता है. बेशक वह मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़े दूसरे तथ्यों पर भी ध्यान देंगी. लेकिन, तटस्थ दृष्टिकोण से उनके जीवन का पहला प्रमाणित चित्रण मेरी किताब में ही है.’Ranjana pandey

https://www.instagram.com/p/CEHe9Fyj8CK/?igshid=kk9rlqpoqpux

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments