फिल्म जगत को एक और झटका। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वो बीते 20 जून से ही अस्पताल में भर्ती थीं। वहां पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दो दिन बाद उनकी हालत में सुधार होने लगा था, लेकिन एक्यूट डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में कुछ सीरियस कॉम्प्लिकेशंस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। वे 71 साल की थीं। सरोज खान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में होग।