विक्रम भट्ट बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. लगभग 30 साल के अपने करियर में उन्होंने ‘ग़ुलाम’, ‘राज़’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘1920’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है. अगर उनकी फिल्मोग्राफी पर एक नज़र डाली जाए तो साफ़ दिखता है कि थ्रिलर और हॉरर फिल्मों में उनका खासा लगाव रहा है. इसलिए जब कुछ रोज़ पहले उनकी लिखी वेब सीरीज़ ‘डेंजरस’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह देखने लायक था. MX Player की यह ओरिजिनल सीरीज़ 14 अगस्त, यानी कल रिलीज़ कर दी गई. इसे देखने के बाद हमारा मानना है कि सस्पेंस और थ्रिल का ये डबल डोज़ दर्शकों को काफी पसंद आएगा. डेंजरस’ कहानी है पुलिस ऑफिसर नेहा सिंह की, जिसे करोड़पति बिज़नेसमैन आदित्य धनराज की लापता बीवी दिया को ढूंढने की ज़िम्मेदारी दी जाती है. यहां दिलचस्प बात ये है कि आदित्य नेहा का एक्स बॉयफ्रेंड है. दिया के साथ उसके ड्राइवर और आदित्य के दोस्त विशाल का भी कोई अता-पता नहीं है. क्या दिया की गुमशुदगी में विशाल का हाथ है? क्या दोनों किसी हादसे का शिकार हो गए हैं? नेहा और उसकी टीम इन सवालों पर ग़ौर कर ही रही होती है कि तभी विशाल ज़ख़्मी हालत में एक हॉस्पिटल में पाया जाता है. और फिर आदित्य के फ़ोन पर आता है किडनैपर का कॉल और कहानी एक नया ट्विस्ट ले लेती है. लेकिन ये ट्विस्ट तो सिर्फ शुरुआत है. ‘डेंजरस’ की कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट हैं जो आपको आखिरी मिनट तक बांधे रखेंगे. शो की स्क्रिप्ट क़ाबिल-ए-तारीफ है. कहानी हर वक़्त दर्शकों की सोच से दो क़दम आगे चलती है और शक़ की सुई लगातार एक किरदार से दूसरे किरदार की तरफ घूमती रहती है. लेकिन असली मुजरिम कौन है, इसका पता तो आपको सीरीज़ देख कर ही चलेगा. डेंजरस’ का निर्देशन किया है भूषण पटेल ने और इसके निर्माता हैं जाने माने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मीका सिंह. मीका ने शो में 4 गाने भी गाये हैं. मुख्य किरदार निभाए हैं रियल लाइफ जोड़ी बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर ने. गौरतलब है कि 2016 में अपनी शादी के बाद बिपाशा और करन ने पहली बार इस सीरीज़ में एक साथ काम किया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को, और ख़ासकर उनके फैंस को काफी पसंद आने वाली है. शो की कास्ट में सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी और नितिन अरोरा भी शामिल हैं और इन सभी ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. आप ‘डेंजरस’ MX Player की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं. कई लोगों ने तो इसके सारे एपिसोड बिंज वॉच भी कर डाले हैं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. शो का सस्पेंस ही कुछ ऐसा है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद रुकना मुश्किल है.