बिहार// कुछ अंक के लिए जो छात्र फेल हो गए थे उनलोगो के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। केवल कुछ अंको के लिए जब कोई छात्र फेल हो जाता है तब वह मन ही मन भगवन से मनाता है की काश मुझे कुछ और अंक मिल जाते या किसी तरह मैं पास हो जाऊ। तो इस बार बिहार बोर्ड ने वैसे छात्रों को काफी रहत दी है और उनका साल खराब होने से भी बचा लिया है। बिहार बोर्ड ने इस साल के इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए वैसे छात्र जो इंटर एवं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते थे उन्हें पास कर देने का ऐलान किया। कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला, ऐसे छात्रों की संख्या लगभग दो लाख के करीब है।