गुजरात में गरजे बंधु तिर्की, कहा हम बिरसा के वंशज और गांधी के अनुयायी हैं, हक के लिए लड़ना हमारे खून में है

Estimated read time 1 min read

Bandhu Tirkey roared in Gujarat, said we are descendants of Birsa and followers of Gandhi

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री बंधु तिर्की गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 3 सीटों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. वे लगातार अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में पार्टी के लिए दौरा, रैली एवं जनसंपर्क कर रहे हैं.

गुजरात के छोटा उदयपुर विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं.हम बिरसा मुंडा के वंशज हैं और गांधी के अनुयायी हैं. अपने हक अधिकार के लिए लड़ना हमारे खून में है.साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश के भीतर सांप्रदायिक ताकतें सक्रिय हो गई है जिससे देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जोड़ने की बात कहती हैं. हमारे नेता राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है जिसका व्यापक असर गुजरात विधानसभा चुनाव में भी दिखाई पड़ रहा है.गुजरात की एक-एक जनता देश को जोड़ने के लिए और सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देने के लिए तैयार है.

इस बार भारी बहुमत से गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और वैसे लोगों को जवाब मिलेगा जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाते हैं.बंधु तिर्की ने कहा कि मैं झारखंड से आया हूं और गुजरात की धरती पर झारखंड से एक संदेश लेकर के आया हूँ. झारखंड में भी सांप्रदायिक ताकतें सक्रिय थी जिसका वहां के आदिवासी और मूल वासियों ने सफाया कर दिया और एक आपस में जोड़ने वाली सरकार बनाई.

गुजरात के लोगों को भी सबको साथ लेकर चलने वाले कांग्रेस की सरकार बनानी होगी. पूरे गुजरात के लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस ही गुजरात का संपूर्ण विकास कर सकती है. भाजपा को जवाब देने के लिए वोटर तैयार रहें.

Bandhu Tirkey roared in Gujarat, said we are descendants of Birsa and followers of Gandhi

इसे भी पढ़े : 51 वर्षीय मनोज तिवारी बनेंगे फिर से पिता

YOUTUBE

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours