धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए असम CM ने जनसभा को किया सम्बोधित

0
Dhullu Mahato

धनबाद : चंदनकियारी विधानसभा के चण्डीपुर मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा शर्मा ने धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए सम्बोधित किया.मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झामुमो वाले कह रहे हैं कि ईडी और सीबीआई परेशान कर रही है। ईडी और सीबीआई ने एक सांंसद के घर से तीन सौ करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से 35 करोड़ जब्त किए गए पैसे से आपका मकान बन रहा है तो झामुमो और कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।अमर बाउरी के घर पैसा नहीं मिलेगा, लेकिन झारखंड में कई आलमगीर आलम हो गए हैं।गरीबों को लूटने वाले आलमगीर आलम को जेल में डालने का काम भाजपा करेगी। जनसभा में सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,अम्बिका खावास जी पूर्व जिला अध्यक्ष, OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, विनोद गोराय ने भी जीत का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here