आसिम रियाज़ ने की स्पोर्ट्स कार की सवारी, फैंस बोले- एक नंबर भाई

0

Aasim Riyazबिग बॉस 13 के बाद से आसिम रियाज़ की शोहरत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. मॉडल और एक्टर आसिम हाल ही में एक रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आए थे. इस म्यूज़िक वीडियो में उनके साथ हिमांशी खुराना भी नज़र आईं थीं.कुछ दिन पहले ही आसिम ने एक शानदार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ एम स्पोर्ट्स कार खरीदी है. इन दिनों आसिम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में आसिम अपनी कार के बाहर खड़े हुए नज़र आ रहे हैं. आसिम की ये  तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं बिग बॉस 13′ में आसिम और हिमांशी खुराना के अफेयर के चर्चे भी बड़े आम हुए थे. तब से ये दोनों सितारे साथ-साथ हैं. नई स्पोर्ट्स कार खरीदने पर हिमांशी ने भी आसिम को बधाई दी है.

https://www.instagram.com/p/CELobZSjRCk/?igshid=1vudq2kn9089a

आसिम ने ‘बिग बॉस 13’ में अपनी ज़बरदस्त पहचान बनाई थी. घर में रहते हुए ही आसिम रियाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया था. आसिम को उनके फैंस के साथ-साथ मशहूर WWE फाइटर जॉन सीना ने भी सपोर्ट किया था. बिग  बॉस 13 में रहते हुए सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. आसिम इस शो के रनर अप रहे थे.बिग बॉस के बाद आसिम बॉलीवुड एक्ट्रेस  जैकलिन फर्नांडीज के साथ ‘तेरे अंगने’ नाम के गाने में नज़र आए थे.फैंस आसिम के अगले प्रोजेक्ट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आसिम जल्द ही किसी बॉलीवुड फ़िल्म में भी नज़र आ सकते हैं.Ranjana pandey