Homeस्वास्थ्यएयर इंडिया अब भरेगी उड़न जारी किय गए निर्देश

एयर इंडिया अब भरेगी उड़न जारी किय गए निर्देश

25 मार्च से ही कोरोना वायरस से हुए देशव्यापी लॉक डाउन के वजह से सभी कमर्शियल उड़ानें बंद है । उड़ानें कब शुरू होंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है ,लेकिन भारतीय विमान एयर इंडिया के एक पत्र से पता चला है कि हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए कहा गया है।

इस मेल में लिखा है, ‘प्रिय सभी, मई 2020 के मध्य में 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत फ्लाइट्स शुरु करने की संभावना है । आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित की उपलब्धता सुनिश्चित करें, कॉकपिट की संख्या / केबिन क्रू जो नगर की सीमा में रहने वाले हों। आगे एयर इंडिया एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से सभी अरेंजमेंट्स और क्रू मेंबर्स के पासेज को अवलेबल कराएगी। मेल में आगे कहा गया, क्रू के ट्रांसपोर्ट का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा और सभी डोमेस्टिक व इंटरनैशनल स्टेशंस पर उन्हें लाने ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। एयरलाइन्स के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को क्रू मेंबर्स के लिए कर्फ्यू पास अरेंज करने को कहा गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मई के मध्य तक एयर इंडिया अपनी सेवाओं को शुरु कर देगी एयर इंडिया ने पायलटों और केबिन क्रू को मई के मध्य तक कुछ हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने को कहा है। फ़िलहाल एयर इंडिया अपने सभी कर्मचारियों को नहीं बुलाएगी पहके कुछ कर्मचारियों की मदद से काम किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments