कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा फैलने से रोकने के लिए पुरे देश में लगे लॉकडाउन के चलते भारत की आर्थिक स्तिथि डमडोल हो चुकी है। सभी राज्यों को इस लॉकडाउन के कारण हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ है। ऐसे में दिल्ली में केरजरीवाल सरकार ने इस नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली में शराब के दामों में वृद्धि कर दी। सरकार ने अब शराब पर कोरोना फीस लगा दी है। सरकार के इस फैसले से बहुत लाभ हुआ है।
लॉक डाउन के वजह से शराब की बिक्री थप्पड़ी थी लेकिन जब 2 मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई तो दिल्ली में शराब की बिक्री शुरू हुई। फिर शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन दिल्ली में इतनी भरी मात्रा में भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जिया उड़ने लगी जिस कारण दुकानों को बंद करना पड़ा। उसके अगले ही दिन दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वो शराब के दामों पर 70 प्रतिशत कोरोना फीस लगा रहे हैं। डैम बढ़ाने के बावजूद भी शराब की बिक्री कम नहीं हुई। सरकार के कोरोना फीस लगाने के महज 15 दिन के अंदर ही सर्कार ने 110 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है।