इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी निराशाजनक रहा है , ऋषि कपूर, इरफ़ान ख़ान, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई कलाकार और फ़िल्म और टेलीविज़न से जुड़े लोग गुज़र चुके हैं। 19 अगस्त को टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा की मां को निधन हो गया। वे पिछले 3 साल से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रही थी। गौरव ने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखकर विदाई दी है । उन्होंने इस नोट के साथ अपनी मां की तस्वीर भी शेयर की है।गौरव ने अपनी पोस्ट में लिखा- ” मेरी मां बहुत मजबूत थीं। पहली तस्वीर सालभर पहले की है। सबसे ख़राब कैंसर से जंग के तीन साल। कभी ना रुकने वाले कीमो के तीन साल और वो हमारा हौसला बढ़ाती रहीं। वो ऊर्जा का केंद्र बिंदु थी । ऐसी ख़ूबसूरती, जिसे किसी प्रकार के ज़ोर की ज़रूरत नहीं। वो अलग ही दिखती थीं। सबकी प्यारी। हम किसी फैन की तरह उन्हें देख मुस्कुराते थे। उन्होंने एक टीचर, प्रिंसिपल, सहयोगी, दोस्त और आध्यात्मिक तरक्की करतीं एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया। उनके बारे में लिखने को बहुत है, करोड़ों बातें। उन्होंने जीवन में मुझे हर चीज़ से वाकिफ करवाया। मेरी ताकत। मेरी ऊर्जा का केंद्र।गौरव ने आगे लिखा कि ” वो कल हमें छोड़कर चली गयीं। मुझे यक़ीन है कि उस दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना रही होंगी। ”
गौरव की इस पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने शोक ज़ाहिर किया और श्र्द्धांजलि दी है।
Ranjana pandey