Homeमनोरंजनतुर्की यात्रा के बाद आमिर खान सोशल मीडिया पर घिरे, लोगों ने...

तुर्की यात्रा के बाद आमिर खान सोशल मीडिया पर घिरे, लोगों ने कहा- ‘देशद्रोही

Aamir Khanफिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान तुर्की की प्रथम महिला एमिने एर्दोगन से मुलाकात के बाद अभिनेता आमिर खान सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। तुर्की की प्रथम महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई दोनों की तस्वीर वायरल होने के बाद आमिर पर देशद्रोह का आरोप लगने लगा। तुर्की उन गिने चुने देशों में से है जिसने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भारत विरोधी रुख अपनाते हुए पाकिस्तान का साथ दिया था। तुर्की ने लगातार भारत के इस फैसले का विरोध किया था। वहीं आमिर खान ने 2015 में असहिष्णुता की बात करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी किरण को देश में रहने में डर लगता है। अब जब आमिर की तुर्की प्रथम महिला से मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई है, तो आमिर एक बार फिर एक वर्ग के निशाने पर आ गए हैं। एक ट्वीट में कहा गया, पहले तो उन्होंने अपनी फिल्मों में हिंदू विरोधी बातों का प्रचार किया और अब वो भारत के दुश्मनों से मिल रहे हैं। आमिर खान को जरा भी शर्म नहीं आती है तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिने एर्दोगन ने आमिर के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्वप्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि आमिर ने अपनी ताजा फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग हिस्सों में खत्म करने का फैसला किया है। मेरी इस पर नजर रहेगी।’स्वामी बोले- मैनें पहले ही कहा था ये एक मस्कीटियर है .

आमिर पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पर ट्वीट किया, मैनें पहले ही कहा था आमिर, खान गैंग के तीन में से एक मसकीटियर हैं।’ वहीं भाजपा नेता तरुण विजय ने ट्वीट किया, ‘आमिर को तुर्की में सौहार्द मिलता है, वे हिंदुओं से नफरत करते हैं और हिंदू मान्यताओं के खिलाफ फिल्में बनाते हैं। आमिर की पीके और तुर्की की बीर बाबा हिंदू में कोई फर्क नहीं है।’ वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट किया, आजकल कुछ लोगों व अभिनेताओं को भारत विरोधियों से प्यार ज्यादा बढ़ने लगा है। दर्शक सब समझते हैं, जिन लोगों को भारतीय दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठा कर अभिनेता बनाया वे आज भारत विरोधी तुर्की जैसे देशों से मिलकर गौरवान्वित महसूस करते हैं तो देश के दर्शकों का आहत होना स्वाभाविक है ही! सोचना तो पड़ेगा Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments