आमिर खान बॉयकॉट: सोशल मी़डिया पर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का भयंकर विरोध, जानिए क्यों हुआ ऐसा ?

0

Lal Singhबॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए इन दिनों तुर्की में है. 15 अगस्त के दिन आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला अमीन अर्दोगान से मुलाकात की. इन दिनों की मुलाकात की फोटो अमीन अर्दोगान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसके बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इन फोटो को शेयर करते हुए अमीन अर्दोगान ने लिखा, ‘मैं इस्तानबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान से मिली. मुझे इस बात की बेहद की खुशी है कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करने का फैसला लिया है. मुझे फिल्म का इंतजार रहेगा.’तस्वीरें वायरल होने के बाद आमिर खान सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे हैं। उनकी फिल्म को भी ट्रोलर्स सड़क 2 की ही तरह डिस्लाइक और बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर खान और उनकी पत्नी ने खुद को हिंदुस्तान में असुरक्षित लगने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।Ranjana pandey

https://twitter.com/bhaarathvaasi/status/1295279240015802368?s=19