कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कई लोगों को क्वारेंटाइन सेन्टर में रखा गया है। हाल ही में क्वारेंटाइन सेन्टर में घटी घटना ने सभी का मन झकझोर के रख दिया है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव के क्वारेंटाइन सेन्टर में एक ऐसी घटना घटी जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। सेन्टर में रह रही एक औरत के यौन शोषण का मामला सामने आया है। ‘आज तक’ से जुड़े हिमांशु पुरोहित ने जानकारी दी कि महिला जब नहा रही थी, तब दो आदमियों ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया. बाद में इसी वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. महिला ने पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत कर दी.
मध्य प्रदेश का सागर ज़िला. यहां एक गांव के क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक औरत के यौन शोषण का मामला सामने आया है। ‘आज तक’ से जुड़े हिमांशु पुरोहित से जानकारी मिली कि महिला जब नहा रही थी, तब दो आदमियों ने चुपके से उसका वीडियो बना लिय। बाद में इसी वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की,फिर महिला ने पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत कर द।
जिस थाने के तहत वो गांव आता है, उसके SHO हैं राजेश बंजारे, उन्होंने बताया, ‘गांव की प्राथमिक शाला को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां कुछ आदमी और औरतों को रखा गया है। दो आदमी- सुनील लढ़िया और लक्ष्मण लढ़िया ने अपने मोबाइल से कुछ महिलाओं की नहाते वक्त की तस्वीरें और वीडियो ले लिए थे। महिला की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।