बीती रात को एक साथ कोरोना के 9 मामले सामने आने पर झारखण्ड में हड़कंप मच गया है । इसमें 5 नए मरीज रांची के ही हैं और 4 नए मामले बोकारो के है । रांची के जो 5 नए मामले सामने आए है वो हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी पॉजिटिव महिला के परिवार वाले है । बोकारो में मिले 4 नए मरीज़ भी तेलोगाव के ही है जहाँ से एक महिला जो बांग्लादेश से लौटी थी कोरोना से संक्रमित पाई गई है । झारखण्ड में कोरोना से संक्रमित कुल 13 मामले सामने आए है । जिनमे सबसे ज़्यादा रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से है , 5 मरीज़ बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के उसी तेलोगांव के हैं और 1 हज़ारीबाग का है ।

रांची में मिले नए मरीज को अब तक रिम्स के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। महिला का पति भी इसमें शामिल था । सभी को बुधवार रात करीब 10 बजे आइसोलेशन वार्ड से ट्रॉमा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था । तेलोगाव के 4 और लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। सभी को गांव में ही बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था , रात में ही इन्हें बाकी लोगों से अलग कर दिया गया है।

झारखंड में कोरोना वायरस से बुधवार देर रात करीब 1 : 30 बजे गोमिया प्रखंड के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई । बोकारो के सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि यह बुजुर्ग बीजीएच में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती था। उनके अनुसार मृतक की कोई उस तरह की ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी।सूत्रों के अनुसार निमोनिया व सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसे बोकारो के जनरल हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया था और स्वास्थ्य कर्मचारी उसे कोरोना संदिग्ध मानकर चल रहे थे। फिर जांच के लिए उसका सैंपल रिम्स भेजा गया था। जहां उसकी मौत से 15 मिनट पूर्व ही उसमें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई थी।

कोरोना के कारण मौत का मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह-सुबह ही पुलिस-प्रशासन मृतक के गांव पहुंची और उसके घर समेत आसपास के इलाकों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया था । इस दौरान एसडीओ, बीडीओ, थानाप्रभारी सहित प्रशासन की टीम मौजूद थी । बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मृतक के गांव साड़म सहित पूरे बोकारो में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।: