समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक में महोदय के द्वारा नीति आयोग में के अंतर्गत चलाए जा रहे इंडिकेटर पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं विभिन्न पदाधिकारियों से जिले में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई ।महोदय के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को संबंधित विभाग के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाए। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि रिपोर्ट अपूर्ण रहने के कारण आगामी 17.08.2020 को पुनः अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित हो। उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजली यादव के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग ,समाज कल्याण, जेएसएलपीएस ,बैंक के अधिकारियों के द्वारा जिले चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महोदया के द्वारा बताया गया कि नीति आयोग के अंतर्गत पेंडिंग पड़े कार्यों को यथाशीघ्र संपन्न किए जाए।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजली यादव, सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा, समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री सुशील कुमार दास, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी श्री संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।