नई दिल्ली. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति पूरी दुनिया में रह रहे हिंदुओं में गहरी आस्था है। यही वजह है कि श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर अमेरिका में भी जबरदस्त उत्साह है। यही वजह है कि भूमि पूजन के दिन अमरिका में रह रहे अधिकतर हिंदू न केवल समारोह लाइव देखेंगे, बल्कि अपने घरों में दीप जलाकर खुशी का इजहार भी करेंगे। इसी के साथ कोरोनावायरस संक्रमण के संकट के बाद भी कई जगह स्क्रीन लगाने के ऊपर विचार किया जा रहा है, ताकि शारीरिक दूरी के नियमों को पालन करते हुए सामूहिक रूप से भी लोग भूमिपूजन समारोह लाइव देख सकें। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा भारती के अमेरिका में संयोजक व एनआरआइ प्रमोद राघव ने दैनिक जागरण को मोबाइल से बातचीत में दी। मूल रूप से गुरुग्राम निवासी प्रमोद राघव की पहचान न्यूयॉर्क के बड़े कारोबारियों (भारतीय मूल के लोगों के बीच) में है। उन्होंने बताया कि जबसेभूमिपूजन की तिथि के साथ ही समय तय किया गया है तबसे अमेरिका में रह रहे हिंदुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सभी चाहते हैं कि जितनी जल्द हो मंदिर का निर्माण पूरा किया जाए। कोरोना संकट नहीं होता तो अमेरिका से भी सैकड़ों लोग अयोध्या पहुंचते।