पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। 87 नए कोरोना मरीजों में 14 पटना के मरीज हैं। पटना सघन आबादी वाला राजधानी है इसलिए यह चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार का पहला कोरोना से जुड़ी रिपोर्ट जारी किया है। 87 नए पॉजिटिव मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6183 हो गई है। इसमे से 14 मामले पटना से सामने आये है। तक कुल 1 लाख 16 हजार 671 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।