रांची : झारखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है, वहीं कोरोना से मौत का भी आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। शनिवार 11 जुलाई को राज्‍य में कोरोना से एक और मौत हो गई और इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या अब 24 हो गई है। गिरिडीह की रहने वाली 55 वर्षीय महिला की मेदांता में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार महिला मेदांता में अपना इलाज कराने आई थी। यहां उसकी कोरोना जांच की गई और जांच में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेदांता में ही उसका इलाज चल रहा था और शनिवार को इलाज के दौरान मेदांता में ही उसकी मौत हो गई।