24 विदेशियों को पुलिस ने मस्जिद से गिरफ्तार किया

0

झारखंड की राजधानी रांची की एक मस्जिद से तड़के पुलिस ने 24 मौलवियों को हिरासत में लिया है। इनमें 2 झारखंड के ही है और 8 मलयेशिया के हैं। सोमवार को सभी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में मौलवियों को पहुंचा दिया। रिम्स की मेडिकल टीम इन सभी का सैंपल ले कर कोरोना के जांच के लिए भेजेगी । पुलिस इनके यहाँ आने की वजह और इनकी अब तक की गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी इक्कट्ठा कर रही है। The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार वो सभी लोग जनवरी से ही यहाँ है और सभी खुद को धर्म का प्रचारक मानते है । डीएसपी का कहना है कि ये सभी धर्म प्रचारक हिंदीपीढ़ी में ग्वाल टोली के समीप स्थित बड़ी मस्जिद में किसी जमात में शामिल होने आये थे। ये लोग मलयेशिया , वेस्ट इंडीज , पोलैंड , दिल्ली , हैदराबाद और कुर्ला के रहने वाले हैं।

The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार पहले भी 19 मार्च, 2020 को रांची पुलिस ने तमाड़ से 11 मौलवियों को गिरफ्तार किया था जो चीन, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से आये थे । क्योकि इनमे से तीन लोग चीन से आए है इसीलिए सभी को क्वारेंटीने में रखा गया था और साथ ही सभी की कोरोना की जांच भी करवाई गई थी। जांच की रिपोर्ट आ गई है। अच्छी बात ये है की इनमे से कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है । उनसे पूछताछ करने के बाद सीबीआइ और एनआइए की टीम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत अन्य ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिये गये हैं , अभी भी मुसाबनी पुलिस केंद्र में उन सभी से पूछताछ चल रही है।