पटना: सरकार ने सोमवार को 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन कर दिया गया है। इनमें ADG से लेकर SP तक के अधिकारी शामिल हैं। ADG सैन्य पुलिस आर एस भाटी को पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है, आर मलारविजी को ADG पदस्थापन की प्रतीक्षा में को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है।