सभी प्रवासी मजदूर से अपील होम क्वॉरेंटाइन में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें :- उपायुक्त गोड्डा
दिनांक 28.07.2020 को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 12 प्रवासी मजदूरों को गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया ।अन्य राज्य से आए श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया तथा श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके घरों मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 14 दिनों तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई।
मौके पर ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, एवं अन्य उपस्थित थे।
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
【 झारखंड टोल फ्री नंबर – 104】
【 राज्य कॉल सेंटर- 181/(0651)2261368 / 9955837428】
【 रांची, रिम्स कॉल सेंटर (0651)2542700】
राष्ट्रीय कॉल सेंटर – 011-23978046