गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के लेखया गांव में शनिवार की रात एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी जान दे दी l ऐसा माना जा रहा है कि दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, हाल ही में लड़के का शादी कही और तय हो जाने के बाद से प्रेमी जोड़ा दुखी रहने लगा था lलड़की ने रात में ही लड़का का घर पहुंची और दोनों साथ मैं जहर खा लियाl मृतकों की पहचान शंकर चौधरी(20) व फूलमणि कुमारी(15) के रूप में की गई हैl जब फुलमनी घर से गायब होने से उसके परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया ,यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई l ढूंढने के क्रम में लोगों को शंकर चौधरी के घर से बातचीत करने की आवाज सुनाई दी तो लोगों ने दरवाजा खोलने का कहा तो प्रेमी जोड़ा अंदर ही था और उन्होंने दरवाजे खोलने से पहले या कहा कि- उनके साथ कोई मारपीट नहीं करें प्रेमी जोड़ा ने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा दोनों उल्टियां करना शुरू कर दिया है ,लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया l